सातवी आर्थिक गणना : राज्य स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
भोपाल । देश भर में गणनाकारों द्वारा शुरू किए जाने वाले प्रक्षेत्र कार्य की तैयारी के लिए केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा कई कार्यकलापों की योजना बनाई गई है। राज्य स्तर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण इस व्यापक प्रक्रिया का एक अंतरंग तत्व है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के लिए सातवीं आर्थिक जनगणना की खातिर प्रशिक्षकों के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भोपाल में सोमवार काे किया गया है। जिसमे अमिताभ सह उप-महानिदेशक, कमलेश बंजारिया राज्य प्रमुख सी.एस. सी-एस. पी. व्ही, उपनिदेशक रामनिवास, प्रतीक शर्मा उपस्थित थे।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को क्षेत्र में गणना (आंकड़ा संग्रह एवं पर्यवेक्षण) में उपयोग में लाई जाने वाली प्रमुख अवधारणाओं एवं परिभाषाओं , प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं अनुप्रयोग के बारे में प्रशिक्षत किया गया।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक स्पेशल पर्पस वीइकल्स, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। सातवीं आर्थिक जनगणना में, आंकड़ा संग्रह, सत्यापन, रिपोर्ट सृजन एवं प्रसार के लिए एक आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा। सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए प्रक्षेत्र कार्य के जून, 2019 के आखिर या जुलाई के पहले सप्ताह से आरंभ किए जाने की संभावना है। इस प्रक्रिया के परिणामों को प्रक्षेत्र कार्य के प्रमाणन एवं सत्यापन के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।