देवर ने की भाभी से अशलील छेडछाड, विरोध करने पर मारपीट

भोपाल। राजधानी के टीला जमालपुरा थाना इलाके मे देवर द्वारा भाभी के साथ अशलील छेडछाड करने के साथ ही इसका विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीडीता की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी धरपकड के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय महिला ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वो पुतलीघर इलाके में रहती है। उसका आरोप है की उसके देवर सलमान ने दो दिन पहले रात करीब उससे अशलील छेडछाड की जब पीडीता ने इसका विरोध कियो तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद महिला थाने पहुंची ओर आरोपी की शिकायत कर दी। पुलिस का कहना है, मामला आये दिन होने वाले पारिवारिक विवाद से जुडा लग रहा है, बताया गया हे की दोनो के बीच पारिवारिक बातो को लेकर आये दिन झगडे होते रहते है। मामले मे पुलिस ने पीडीता कि शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की छानबीन शुरु कर दी ही है।