मेट्रीमोनियल साइट के जरिये शादी करने का झांसा देकर विदेशों से गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखों रूपये क

भोपाल। इंदोर सायबर पुलिस को तीन दिन पहले भोपाल सायबर हेड क्वाटर से जानकारी मिली थी, कि मेट्रोमोनियल साइट के फ्राड के मामले सायबर पुलिस के अपराध से जुडा एक प्रमुख आरोपी अवधेश पाठक निवासी- ग्वालियर की इन्दौर के विजय नगर क्षेत्र के भमौरी में कही छुपे होने की सूचना हैं। सुचना मिलते ही इंदोर सायबर सेल अधिकारियो ने एक टीम गठित आरोपी की धरपकड के लिये रवाना किया। अधिकारियो ने बताया की आरोपी द्वारा बार-बार अपनी विजय नगर क्षेत्र में लोकेशन चेंज की जा रही थी। आरोपी की लोकेशन का पीछा टीम के द्वारा लगातार किया जाकर उसे भमौरी क्षेत्र से बताये हुलिये के अनुसार पकडा गया। जिसे आगे की कार्यवाही के लिये राज्य सायबर पुलिस भोपाल के हवाले कर दिया गया। राज्य सायबर पुलिस भोपाल द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा कई अहम खुलासे किये गये। जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया कि वह गरीब लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था। जिसके एवज में मामुली रकम उन्हे देकर खातों से संबंधित समस्त दस्तावेज चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं पासबुक अपने पास रखकर उन खातो में फ्राड की लाखों रूपये की रकम बुलवाकर उसे खूद ही निकाल लेता था। शातिर आरोपी के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, एटीएम, पेन कार्ड, फर्जी बैंक खाते, आधार कार्ड, बैंक एवं शासन के अनेक विभागों की जाली सीले आरोपी के पास से जप्त की गई है। अधिकारियो ने बताय की आरोपी द्वारा लम्बे समय से लगातार इस तरह की वारदाते कर रहा था, और अलग-अलग शहरों में फर्जी नाम पतो से रहकर पुलिस को चकमा देता रहा है। इसके साथ ही सायबर अधिकारियो ने आमजन को ऐसी धोखधडी से बचने के लिये एडवाईजरी भी जारी की है। अफसरो के अनुसार विभिन्न प्रकार के सायबर क्राइम को अंजाम देने के लिये जालसाजो द्वारा अपनाये जाने वाले तरिके वारदात व बचाव इस प्रकार हैः-
तरिकाऐं वारदातः- मेट्रोमौनियम साइट
1. जालसाज मेट्रोमौनियम साइट के फर्जी आकर्शक प्रोफाइल बनाता है।
2. फिर जालसाज पीडित को बनावटी स्नेह और प्रेम से लुभाऐगा।
3. जालसाज उसे कुछ महंगे और लुभावने उपहार भेजने का कहेगा।
4. आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिये पैसे जमा/ट्रांसफर करने के लिये कहेगा।
5. जालसाज आपके पैसे लेकर गायब हो जायेगा।
बचावः-
1. वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से ठगी से सावधान रहे।
2. अधिक धन के हस्तान्तरण की मांग है, तो कृपया व्यक्ति की वास्तविकता को सत्यापित करे/व्यक्तिगत रूप से उनसे सम्पर्क किये बिना रूपये ट्रांसफर न करें।
तरिकाऐं वारदात नौकरी के नाम पर धोखाधडी:-
1. पीडित नौकरी के लिये नौकरी तथा अन्य जगह अपना बायोडाटा देते है।
2. जालसाज नौकरी लगवाने के नाम पर फोन लगाते है, व फोन पर ही इन्टरव्यू लेते है।
3. जालसाल पीडित से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रूपये लेते है।
4. जालसाज पीडित को नामी कम्पनियांे के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते है।
5. कम्पनी बिना कंसलटेन्सी फीस के आॅफर लेटर देने से मना करने के नाम पर रूपये जमा कराये जाते है।
6. जालसाज आपके रूपये लेकर गायब हो जायेगा।
बचावः-
1. नौकरी लगवाने के नाम से ठगी करने वाले फोन से सावधान रहे।
2. अगर आपको कोई नौकरी का आॅफर मिलता है, और धन के हस्तान्तरण की मांग है, तो कृपया व्यक्ति की वास्तविकता को सत्यापित करें।
3. व्यक्तिगत रूप से उनसे सम्पर्क किये बिना रूपये जमा न करे।