प्रियंका चोपड़ा हुईं ट्रोल और 'बिग बी' ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, बॉलीवुड की टॉप खबरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक के साथ खाकी शॉट्स पहनकर निकलीं तो लोगों ने उन्हें संघी कहकर किया ट्रोल, तो वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग. अनुपम खेर ने अपनी 'कर्मा' फिल्म के दौरान की यादों को फिर ताजा किया. बॉलीवुड की ऐसी रोचक खबरों के लिए बने रही हमारे साथ...
ग्लैमर गर्ल सैयामी खेर होगी अनुराग कश्यप की नई एक्ट्रेस:
अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म में एक ऐसे चेहरे को लेने का विचार कर रहे हैं जो बेहद खास है. अनुराग कश्यप निर्देशित अगली फिल्म में 'मिर्जया' अभिनेत्री सैयामी खेर को लिया गया है. बीते सप्ताह अनुराग कश्यप ने घोषणा की थी कि वह नई कंपनी की शुरुआत करने वाले हैं और इसके साथ ही नई फिल्म पर भी काम कर रहे हैं.
दुल्हन बनीं ग्लैमरस सांसद नुसरत जहां, शेयर की शादी की पहली PHOTO:
एक बार फिर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस सांसद नुसरत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है. यह तस्वीर है सांसद नुसरत जहां की शादी की. जी हां! हमारी नई नवेली सांसद अब दुल्हन बन चुकी हैं. उन्होंने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कर ली है.
कृति सैनन ने ली थ्रिलर फिल्म में एंट्री, होगा खतरनाक किरदार:
इन दिनों बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी का रंग छाया हुआ है, जहां पहले 'स्त्री' में श्रृद्धा कपूर और 'गोलमाल अगेन' में परिणीति चोपड़ा ने लोगों के पसीने छुड़ाए, आगामी फिल्म में सनी लियोनी भी भूत बनकर नजर आने वाली हैं. वहीं अब कृति सैनन भी इस मामले में बाजी मारने के लिए तैयार हैं. राहुल ढोलकिया की आगामी थ्रिलर फिल्म में काम करने के लिए अभिनेत्री कृति सैनन ने हामी भर दी है. इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है. सुनिर खेतेर्पाल इसे एज्योर एंटरटेनमेंट के लिए प्रोड्यूस कर रहे हैं. अगस्त से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी और एक ही शेड्यूल में इसे पूरा शूट कर लिया जाएगा. साल 2020 में इसके रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.
#Throwback: अनुपम खेर ने याद किया दिलीप कुमार का स्टारडम, शेयर की यादगार तस्वीर:
अनुपम खेर ने बुधवार को साल 1986 में आई फिल्म 'कर्मा' के एक चित्र को साझा किया. सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अपुनम खेर डॉ. डैंग के रूप में एक विलेन के किरदार में थे जबकि दिलीप कुमार राणा विश्व प्रताप सिंह के रूप में एक पुलिस अफसर की भूमिका में थे.