भुवनेश्वर को चोट से उबारने में लगे हैं भारतीय टीम के फीजियो

साउथैम्पटन । भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियो पेट्रिक फारर्हट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं। भूवी को पाकिस्तान के खिलापफ मुकाबले में गेंदबाजी करते समय खिंचाव आ गया था। इस कारण भूवी को बाहर जाना पड़ा था और उनका ओवर विजय शंकर ने पूरा किया था। टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु ने कहा है कि टीम के फीजियो पेट्रिक इस तेज गेंदबाज को चोट से उबारने का प्रयास कर रहे हैं। बासु ने कहा, ‘हमारे फीजियोथैरेपिस्ट भुवनेश्वर पर इस समय निगाहें रखे हुए हैं और जल्दी ही हमें उनकी स्थिति का पता चला जाएगा।’ भूवी को पाक के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी और इसी कारण वह मैदान छोड़कर चले गए थे। उनके स्थान पर विजय शंकर ने ओवर पूरा किया था। टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा था कि भुवनेश्वर दो या तीन मैचों के लिए बाहर जा सकते हैं। कप्तान ने कहा था, ‘भुवनेश्वर को थोड़ी चोट है, वह गिर गए थे। वह दो या तीन मैचों के लिए बाहर हैं, पर टूर्नामेंट में वह वापसी करेंगे।’ जब तक भूवी वापसी नहीं करते उनकी जगह मो शमी खेलेंगे।