बीआरटीएस का परीक्षण करेंगे सी.आर.आर.आई. दिल्ली के श्री वेलुमुरुगन
By Kalka News, 20 June, 2019, 23:45

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह के आग्रह पर सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली (सी.आर.आर.आई.) के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट
डॉ. एस. वेलुमुरुगन भोपाल में बीआरटीएस के औचित्य का परीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। डॉ. वेलुमुरूगन की अनुशंसा पर दिल्ली में बीआरटीएस को हटाया गया था। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 25 जून को वेलुमुरुगन के साथ मंत्रालय में बैठक रखी गयी है।
उल्लेखनीय है कि संत हिरदाराम नगर के लोगों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बीआरटीएस के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया था। श्री सिंह ने संत हिरदाराम नगर में जाकर बीआरटीएस के संबंध में नागरिकों से चर्चा भी की थी।