नगर पालिका बाजार ठेकों को लेकर उठ रहे सवाल,ठेकेदारों ने बताया टेंडर प्रक्रिया को महज औपचारिकता

नगर पालिका बाजार ठेकों को लेकर उठ रहे सवाल,ठेकेदारों ने बताया टेंडर प्रक्रिया को महज औपचारिकता
नगरपालिका करें तो वसूली 18 लाख ठेके से चाहिए 50 लाख
मुलताई- नगर पालिका ने दैनिक बाजार साप्ताहिक बाजार और बस स्टैंड विराम शुल्क का ठेका नीलामी की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी किंतु पूर्व ठेकेदारों का मानना है नगर पालिका की दोष पूर्ण कार्यप्रणाली के चलते ठेका प्रक्रिया की अंतिम तिथि मार्च तक नगर पालिका के तीनो ठेके होने की संभावना ना के बराबर है क्योंकि पूर्व दैनिक टेंडर को एक शिकायत आधार पर आनन-फानन में निरस्त किए जाने से ठेकेदार और नगरपालिका के बीच अविश्वास की भावना घर कर गई है। पूर्व ठेकेदार बाबा कडुकार कहते हैं कि नगर पालिका के टेंडर निर्धारित समय में नहीं होंगे क्योंकि नगर पालिका खुद भी टेंडर देना नहीं चाहती वह मात्र टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से औपचारिकता पूर्ण कर रही है । मार्च के अंतिम दिन में ठेके की तिथि नहीं रखी जाती और एक ही दिन में ठेकेदारों को अनुबंध करने रसीद बुक जारी करने जैसी समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने की बाध्यता नहीं होती। पूर्व ठेकेदार नीरज सोनी, सूरज उदासी, अजय वालियर बताते हैं कि नगर पालिका को चाहिए कि टेंडर प्रक्रिया में संशोधन करने के साथ ही ठेकेदारों से चर्चा कर विश्वास पैदा करे पूर्व में जिस प्रकार नगर पालिका ने ठेकेदार के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की है उससे ठेकेदारों में रोष है इसलिए हम लोग इस ठेका प्रक्रिया से दूर रहने का मन बना चुके हैं इसमें 24 घंटे में राशि जमा करना भी ठेकेदारों के लिए बड़ी चुनौती है। नगरपालिका 20 वर्ष पहले का टेंडर फॉरमैट बगैर समझे ऑनलाइन जारी कर देती है ठेका शर्त फार्म पर जिस बाबू के हस्ताक्षर होते हैं वहीं आकर हाथ खड़े कर देते कि हमारा कोई सरोकार नहीं है तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए उसे बदलाव किया जाना चाहिए।
*नगरपालिका करें तो वसूली 18 लाख ठेके से चाहिए 50 लाख*
वर्तमान समय में तीनों ठेके की वसूली नगरपालिका कर रही है। हमारे जानकार बताते हैं कि नगर पालिका कर्मचारी तीनों ठेके से प्रतिदिन लगभग 5 हजार रुपए भी वसूली नहीं कर पा रहे हैं इसे एवरेज माना जाए तो तीनों ठेकों से नगरपालिका को वर्ष भर में लगभग 18 लाख की वसूली भी नहीं हो पाएगी , जबकि नगर पालिका ने दैनिक बाजार का ठेका की राशि 15 लाख 24 हजार, साप्ताहिक बाजार की राशि 21 लाख 26 हजार, और बस स्टैंड वसूली की राशि 13 लाख 40 हजार रखी है इस प्रकार जिन ठेकों से नगरपालिका को साल के 18 लाख रुपए भी रुपए प्राप्त नहीं हो रहे हैं ठेकेदार से उसे लगभग 50लाख चाहिए और इसमें अगर ठेकेदार के कर्मचारी और खर्चे जोड़ दिया जाए तो प्रश्न यह है कि तीनों ठेकों से ठेकेदार को पूरे वर्ष में लगभग 60 लाख की वसूली करनी होगी।
इनका कहना
टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन होती है अगर टेंडर प्रक्रिया में कोई कमी होंगी तो ठेकेदार आपत्ति लगा सकते हैं आपत्ति पर सुनवाई होगी।
नितिन कुमार बिजवे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई