नव संवत्सर पर नगर में निकले निलय डागा,11 मंदिरों में किया ध्वजा समर्पित

नव संवत्सर पर नगर में निकले निलय डागा,11 मंदिरों में किया ध्वजा समर्पित
नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना कर दी बधाई
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
बैतूल ।आज शनिवार सुबह गुढ़ी पाड़वा,चैत्र नवरात्र,नव वर्ष ओर चैती चांद के अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा बैतूल ने शहर के 11 मंदिरों में भगवान का पूजन कर ध्वजा समर्पित किया ।टिकारी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर
सुबह लगभग साढ़े सात बजे पहुंच कर भगवान श्री हनुमान जी को पूजन अर्चन कर लँगोट चढ़ाई उसके बाद ध्वजा समर्पित किया इसके बाद आरती ओर प्रासदी वितरण के बाद
देशबंधु वार्ड हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर मराठी मोहल्ला, खंजनपुर ओर विकासनगर हनुमान मंदिर, सिविल लाइन हनुमान मंदिर, विनोबा वार्ड हनुमान मंदिर ,
शंकर नगर हनुमान मंदिर,रामनगर हनुमान मंदिर , हनुमाम मंदिर जाकिर हुसैन वार्ड ओर
हनुमान मंदिर तलैया सदर में पहुच कर पूजन अर्चन कर ध्वज अर्पित किया है ।इस दौरान श्री डागा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ ।ध्वजा समर्पण में उनके साथ प्रमोद,अजीत आर्य अग्रवाल,धीरू शर्मा,डैनी भावसार,मोनु बड़ोनिया, राजेन्द्र साठे, अंकित सिंह वर्मा,जमना पण्डागरे,किशोर डब्बू जैन,मिथिलेश राजपूत,अजाब राव झरबड़े,ऋषि दीक्षित,
चंदू गोठी,रमन गोठी,
प्रशांत मरोठी,लोकेश पगारिया,मोनु मूलक, कमलेश पारधी,कैलाश पटेल,राहुल पटेल,सोनू जैसवाल के अलावा स्प्रेडिंग स्माइल गुरूप के सदस्य मौजूद रहे ।