शराब बंटवारे को लेकर हुआ विवाद हत्या तक पहूँचा,मृतक के मोबाइल ने पुलिस को हत्यारो तक पहुंचाया

शराब बंटवारे को लेकर हुआ विवाद हत्या तक पहूँचा,मृतक के मोबाइल ने पुलिस को हत्यारो तक पहुंचाया
पुलिस ने 24 घण्टो मे किया खुलासा
बैतूल।तीन दोस्तो के बीच शराब के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे की हत्या कर दी थी ।हत्यारे मृतक का मोबाइल भी अपने साथ ले गए जिसकी वजह से पुलिस ने हत्यारे दोस्तो को महज 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया ।घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी नीतेश पटेल ने कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात तीन दोस्त जो कि ड्राइवर कंडक्टर है उन्होंने तालाब के पास बैठकर शराब पी लेकिन एक के हिस्से में शराब ज़्यादा चले जाने ओर उसके पहले शराब पीने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की
मृतक दिनेश को आकाश ओर विजय ने पत्थर से कुचलकर मौत की नींद सुला दिया और शव को वंन्ही तालाब में छोड़कर फरार होगये ।
मृतक दिनेश का मोबाईल भी अपने साथ ले गए ।पुलिस की जांच में मोबाइल की जानकारी के आधार पर आकाश मर्सकोले निवासी ऐनखेडी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करते अपने साथी विजय पण्डाग्रे के साथ अभिनंदन तालाब के पास शराब के नशे मे आपस मे गाली गलौच होने से आरोपियों के व्दारा आवेश में आकर मृतक दिनेश का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करना कुबूल किया
इस तरह से आकाश पहले भी हत्या कर चुका है ।
आरोपी आकाश के व्दारा पूर्व में भी औरंगाबाद महाराष्ट्र में एक व्यक्ति का सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है जिसकी जानकारी पुलिस निकाल रही हैं ।
शुक्रवार को मिली थी लाश
शुक्रवार की सुबह अभिनंदन तालाब के पास में एक अज्ञात व्यक्ति मृत पड़ा है कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की जिसमे मृतक की पहचान दिनेश पिता सूर्यभान खाडवे निवासी राजेन्द्र वार्ड गंज के रूप में हुई थी । शव निरीक्षण से उसके चेहरे व सिर पर पत्थर पटक कर हत्या करना प्रतीत होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया मामले कि गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में एसडीओपी नितेश पटेल द्वारा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीयों कि तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जिस पर से थाना प्रभारी कोतवाली अपाला सिंह द्वारा आरोपीयो कि गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कि गई।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उनि वंशज श्रीवास्तव , उनि अरविन्द्र दीक्षित , सउनि अवधेश वर्मा , आर सोनू आर जितेन्द्र , आर पंचम , सैनिक विजय कि तलाश पतारसी गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था।