शाहपुर के युवा उतरे कोयले के काले कारोबार में,छोटी गाड़ियों से पहुंचा रहे कोयला

शाहपुर के युवा उतरे कोयले के काले कारोबार में,छोटी गाड़ियों से पहुंचा रहे कोयला
स्थानीय प्रशासन को किया गुमराह
बैतूल । डुलारा में प्रशासनिक सख्ती के बाद आदिवासियों ने कोयला खनन से तौबा कर ली लेकिन स्थानीय प्रशासन के लिए शाहपुर के युवा चुनोती बन कर सामने आरहे है ।इन युवाओ ने स्थानीय प्रशासन को गुमराह करते हुए कोयले का काला कारोबार शुरू कर दिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर इलाके से लगे टेमरु,
मरदानपुर,कोटमी में रात के समय कोई आदित छोटू ओर मुन्ना नामक व्यक्ति खनन कर छोटी गाड़ी से बैतूल के कोयला कारोबारियों को पहुंचा रहे है ।बैतूल के यह कारोबारी चिचोली ओर अन्य जगहों पर छोटी गाड़ी से ही ठिकाने लगाने का काम कर रहे है । सूत्र बताते है कि
रात अंधेरे में छोटी छोटी गाड़ी पिकअप ओर टाटा के ऑटो से कोयला ट्रांसपोर्ट करने पर किसी को शक भी नही होता और कोयला भी जगह तक आसानी से पहुंच जाता है ।डुलारा के आदिवासियों के काम बंद करने इन युवाओं को मौका मिल गया है जिसका यह लोग भरपूर फायदा उठा रहे है ।
*डुलारा में प्रशासन की चौकस नज़र*
सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर के सख्त तेवर के बाद घोड़ाडोंगरी तहसीलदार एक दिन छोड़ कर ओर नायब तहसीलदार प्रतिदिन डुलारा ओर आस पास का निरीक्षण कर रहे है जिससे खनन कार्य मे लगे डुलारा के आदिवासी दुबक कर बैठ गए है ।