98 लाख की योजना में ठेकेदार से लेकर अधिकारी कर रहे लापरवाही,चिल्लौर में जल जीवन मिशन कार्यो के बुरे

98 लाख की योजना में ठेकेदार से लेकर अधिकारी कर रहे लापरवाही,चिल्लौर में जल जीवन मिशन कार्यो के बुरे हाल,अधिकारी बोले करवाएंगे मामलें की जांच
बैतूल- मौसम में गर्मी बढ़ते ही कुछ लोगों की 'प्यास' भी शायद ज्यादा ही बढ़ गई है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना होने के बाद और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस विभाग को अपने पास रखा हो उसमें भ्रष्टाचार,लापरवाही खुलेआम हो रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत संचालित करोड़ों के निर्माण कार्यों में जमकर अनियमितताएं हो रही हैं। कहीं पानी की टंकी लीकेज हो रही है तो कंही पाइपलाइन खुली हुई हैं और बिना प्लास्टर के वाल चेम्बर तो हाथ लगाते ही टूट रहे है। ये नज़ारा है आदिवासी बाहुल्य भीमपुर ब्लॉक के चिल्लौर गांव में जल जीवन मिशन में हुए कार्यो का। ठेकेदार निर्भयदास मुकाती खिरकिया को दिसम्बर 2020 से 98 लाख 50 हजार रुपए में यह कार्य पीएचई द्वारा दिया गया था। जिसे 6 माह में पूरा करना था लेकिन 18 माह बाद भी काम पूरा नही हुआ है। जो काम हुआ भी वह इतना घटिया है कि हाथ लगाने से ही टूट रहा है। ठेकेदार ने काम पूरा किए बिना ही गांव में जल सप्लाई शुरू कर दी है। ठेकेदार तीन माह तक किसी प्रकार पानी सप्लाई दिखाकर पंचायत को हैंडओवर करना चाहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पीएचई विभाग पिछले चार साल में भी गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नही कर पा रही हैं। इस काम को देखकर पीएचई विभाग के इंजीनियर और एसडीओ की मॉनिटरिंग पर भी सवालिया निशान लग रहे है। वंही इन अधिकारियों ने ठेकेदारों को मनमर्जी चलाने की खुली छूट दे रखी हैं। वंही विभाग के प्रमुख भी घटिया निर्माण पर गंभीर नजर नही आते है। क्षेत्र के भाजपा नेता भी पीएचई के अधिकारियों और ठेकेदारों की शिकायत उच्च स्तर पर करने वाले हैं।
पंच से लेकर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप
चिल्लौर के पंच नंदा चौहान ने गांव में जल जीवन मिशन में हुए कार्य को लेकर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि ठेकेदार ने पाइपलाइन कई जगह खुली छोड़ दी है। वाल चेम्बर बेहद घटिया किस्म के बनाए गए है जो हाथ लगाने से ही टूट रहे है। जो टंकी तीन साल पहले गांव में बनी है वह लिकेज़ है। ठेकेदार उसी टंकी से गांव में पानी सप्लाई कर रहा है। एक मात्र बोर होने की वजह से गांव में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण देहसिंह चौहान ने बताया कि ठेकेदार केवल खानापूर्ति कर रहे हैं किसी तरह से काम पूरा बता कर अपना पल्ला झाड़ना चाह रहे हैं आने वाले दिनों में गांव में पानी की बड़ी समस्या होंगी।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने भी माना क्षेत्र में ठेकेदार कर रहे मनमानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में घटिया कार्य को लेकर भाजपा के दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव से जब चर्चा की तो उन्होंने भी माना कि इलाके में बाहर के ठेकेदार ठीक से काम नही कर रहे हैं। उन्होंने भी अधिकारियों से इस मसले में बात की है। जल्द ही सुधार नहीं होगा तो आने वाले दिनों में उचित प्लेटफॉर्म पर वे अपनी बात रखेंगे।
ऐसे ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही से पीएचई को हो रहा परहेज
निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर जब पीएचई के एसडीओ पवनसूत गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर उसे तोड़कर फिर से बनवाने की बात कही है। वंही काम मे हो रही देरी पर उन्होंने ठेका अनुबंध के अनुसार पेनॉल्टी लगाने की बात कही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अनुबंध के 18 माह बीत जाने के बाद भी गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने से विभाग बचता नज़र आ रहा है।
इनका कहना है
चिल्लौर में ठेकेदार से रैप्टोफिटिंग के तहत कार्य कराया जा रहा है। पुरानी टंकी लिकेज़ है तो हम ठेकेदार से उसको भी ठीक करवायेंगे। वाल चैंबर घटिया बने होंगे तो हम उसकी जांच करवा लें रहे है।
आरएस ठाकुर
ई पीएचई,बैतूल