कनारी के जंगल में तम्बू तान कर बैठे आदिवासी,वन अधिकार पत्र के लिए अड़े

कनारी के जंगल में तम्बू तान कर बैठे आदिवासी,वन अधिकार पत्र के लिए अड़े
वन विभाग बेखबर,शासन को गिनाये प्रमाण
बैतूल ।चिचोली रेंज की कनारी बीट में आदिवासियों ने डेरा डाल कर तम्बू गाड़ दिये आदिवासियों ने शासन को अपने पूर्वजों के प्रमाण दिखाते हुए कानून वन अधिकार पत्र दिए जाने की मांग रखी है।
जिला कलेक्टर के नाम भेजे ज्ञापन में आदिवासियों ने लिखा है कि हम सभी फिलहाल
ग्राम कनारी के वारीढाना ग्राम पंचायत भीमपुर में निवासी है ।हम समस्त आवेदकगण जनजाति सदस्य होने के साथ - साथ विशेष भारतीय है । तथा समस्त आवेदक गणों के क्षेत्रों को भारतीय संविधान के भाग – 1 संघ और उसका राज्य क्षेत्र अनुच्छेद -1 उपअनुच्छेद -3 ( ग ) के तहत भारत में अर्जित किया गया है तथा वर्तमान में संविधान की पाँचवीं अनुसुचित प्रभावित क्षेत्र में शामिल है । हमारे पुर्वज पश्चिम सामान्य वन मंडल के कनारी कम्पाउंड न . 1173 एवं 1172 ( बी.एल. 2 ) में स्थित कनारी ग्राम में निवास करते थें । वन विभाग द्वारा हमारे पूर्वजों को कनारी गॉव से बेदखल किए जाने के कारण पुर्वज पलायन करके ग्राम भीमपुर के क्षेत्र में निवास करने लगे । हमारे वनाधिकारो को मान्यता देने और निहित करने के लिए साक्ष्य जैसे मानचित्र , पहचान - पत्र , गृह झोपडी के चिन्ह , कब्रिस्तान , दावेदार से भिन्न बुजुर्गों के कथन एवं अन्य साक्ष्यों की पहचान मौजूद है । हम शासन से मांग करते है कि उपरोक्त कथन ओर प्रमाण को मानते हुए हमें शीघ्र अति शीघ्र वन अधिकार पत्र प्रदान किये जायें ।
इनका कहना है ।
फिलहाल मेरी जकनकारी में नही है मैं दिखवाता हूँ ।
एस एन सोनवंशी
रेन्जर चिचोली ।
मुझे आपसे जानकारी मिली है जांच करवाकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
वरुण यादव
डीएफओ पश्चिम वन मण्डल बैतूल