राधा आशीष पांडे को मिली पीएचडी की उपाधि,शारीरिक और मानसिक विकास में वालीवाल की भूमिका का अध्ययन

राधा आशीष पांडे को मिली पीएचडी की उपाधि,शारीरिक और मानसिक विकास में वालीवाल की भूमिका का अध्ययन
बैतूल । शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुखतवा में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ राधा आशीष पांडे ने रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल से शारीरिक शिक्षा विभाग के निर्देशक डॉ मनोज पाठक के निर्देशन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों पर गहन अध्ययन किया । पांडे को उनके शोध कार्य के विषय शारीरिक और मानसिक विकास में वालीवाल की भूमिका का अध्ययन (बैतूल जिले की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विशेष संदर्भ में ) अध्ययन कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की । उपरोक्त शोध अध्ययन के विषय में श्री पांडे ने बताया कि विद्यालय स्तर से ही खिलाड़ियों के खेल की मानसिकता और शारीरिक विकास में वालीबॉल किस तरह सहयोगी हो सकता है। इसका सांख्यिकीय विश्लेषण कर परिणाम पर शोध कार्य किया । उक्त रिपोर्ट में विद्यालय और शासन स्तर पर प्राप्त रिपोर्ट पेश की है , श्री पांडे ने अपना शोध माता-पिता परिवार मित्रगण और खेल जगत को समर्पित किया है । उन्हें पीएचडी की उपाधि मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य समस्त स्टाफ खिलाड़ी एवं इष्ट मित्रों और सहयोगियों ने बधाई प्रेषित की है।