कार्यकर्ता के सम्मान में कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे विधायक ब्रह्मा

कार्यकर्ता के सम्मान में कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे विधायक ब्रह्मा
तहसीलदार ,सीईओ जनपद को दी सूचना
मिथुन विस्वास के साथ हुई झूमाझटकी का मामला
बैतूल ।अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि के साथ हुई झूम झटकी का मामला तूल पकड़ता नज़र आरहा है ।आज घोड़ाडोंगरी विधायक ने ब्लॉक कांग्रेस के माध्ययम से तहसीलदार को सूचना पत्र भेज कर गुरुवार को दो पहर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है ।
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा दिये गए सूचना पत्र में उल्लेख किया गया है कि चोपना क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि मिथून विश्वास के साथ लख्खीपुर में हुई अभद्रता एवं मारपीट किये जाने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी घोडाडोंगरी एवं विधायक घोडाडोंगरी ब्रम्हा भलावी की उपस्थिति एवं नेत्रत्व में दिनांक19.05.2022 को जनपद पंचायत घोडाडोंगरी के सामने समय एक बजे से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाना निश्चित किया गया है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र महतो ने तहसीलदार घोड़ाडोंगरी,सीईओ जनपद पंचायत ओर चौकी प्रभारी को सूचना पत्र में यह भी उल्लेखित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में अंधाधुध बिजली कटोती,पेट्रोल, रसोई गैस,खाद्यानों की कीमत में बेतहासा वृद्धि के संबंध में एवं आदिवासीयो पर अत्याचार के विरोध में राजपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे ।