मैडम ! बाज़ार के दिन कुंदरू चलता है,युवक की बात सुन चोंक गई आईजी

मैडम ! बाज़ार के दिन कुंदरू चलता है,युवक की बात सुन चोंक गई आईजी
थाना भवन के लोकर्पण के साथ ही आईजी मेडम को मिली लिखित शिकायत
बैतूल ।एक कहावत है कि "सर मुंडाते ही ओले पड़े" यह कहावत आज उस वक्त चरितार्थ हो गई जब नवनिर्मित थाना भवन लोकार्पण के बाद लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारी पास ही जिला प्रशासन द्वरा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुन रहे थे ।इस जन संवाद कार्यक्रम में नर्मदा पुरम सम्भाग की आईजी दीपिका सूरी ने उपस्थित महिलाओं से घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी ली इसके बाद उन्होंने लगातार दुर्घटनाओं बचाने के लिए अपने अपने पतियों को हेलमेट पहनने की हिदायत के साथ शपथ दिलवाई इसी बीच उन्होंने ग्रामीणों से यह भी पूछ लिया कि जुआ ,सट्टा तो नही चलता है इसी बीच गोलू मर्सकोले नामक व्यक्ति ने बीच मे टोकते हुए कहा कि मैडम यंहा बाज़ार के दिन कुंदरू (जुआ)चलता है मेडम यह सुनकर चोंक गई तभी युवक ने उन्हें लिखित शिकायत थमा दी साथ ही यह भी बताया कि वह बीते तीन चार माह से शिकायत कर रहा है और एसपी महोदया को भी शिकायत कर वहुक लेकिन कोई कार्यवाही नही ।आईजी दीपिका सूरी ने युवक गौलु को तत्काल कहा कि जो कुंदरू (जुआ)चलाते है उनके नाम लिख कर दो
गोलू ने शिकायती आवेदन के पीछे रत्तू, दिनेश ओर भगत के नाम लिख कर दिए है ।जिसके बाद से मोहदा थाने के टीआई ओर स्टाफ पर मानो ओले पड़ गए हो सभी का उत्साह पल पर में काफूर हो गया ।