सविता दीवान पहुँची लखीपुर मिथुन विस्वास घटना क्रम की जांच कर कमल नाथ को सौंपेंगी रिपोर्ट

सविता दीवान पहुँची लखीपुर मिथुन विस्वास घटना क्रम की जांच कर कमल नाथ को सौंपेंगी रिपोर्ट
कहा देश और प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भ्रस्टाचारियों के हाथ ना चढ़े यह सुनिशित करेंगे
बैतूल ।15 मई को घोड़ाडोंगरी विधायक प्रतिनिधि मिथुन विस्वास के साथ हुई झूमा झटकी की घटना को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ ने संज्ञान में लेते हुए भोपाल से जांच दल भेजा है ।दल आज शाम अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा ।
प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सविता दीवान के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच दल आज सुबह 11 बजे चोपना के लखीपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण तथा मिथुन विस्वास के साथ हुई झूमाझटकी की घटना की जांच कर जांच रिपोर्ट आज शाम कमलनाथ को सौंपी जाएगी ।सविता दीवान ने बताया कि 15 मई को जो घटना विधायक प्रतिनिधि के साथ हुई थी हम उसकी जांच करने आज शनिवार सुबह ही लखीपुर पंहुंचे है ।सविता दीवान के अनुसार उक्त घटना क्रम का संज्ञान हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लिया और हमे जांच के लिए निर्देशित किया है जंहा हम अमृत तालाब निर्माण में का मुझे बताया गया और जो मैंने देखा हमारे कांग्रेस के प्रतिनिधि ओर साथीयो ने गुणवत्ता की शिकायत की थी जिसका निरीक्षण करने सीईओ ओर आरईएस के ईई के सामने मेट ओर सुपरवाइजर ने झूमा झटकी की घटना सही पाई है ।हम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से यह सुनिशित करवाएंगे की घोड़ाडोंगरी समेत बेतुल ओर प्रदेश में बन रहे अमृत सरोवर की संपुर्ण जांच करवाएं ।श्री नाथ से यह भी सुनिश्चित करवाएंगे की प्रदेश और देश की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भ्रष्टाचारियों के हाथ ना चढ़े ओर पुलिस की ज़िम्मेदारी है कि घटना की पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ।सविता दीवान के साथ जाँच दल में मोहन झालिया,संजय सातवे,अशोक राठौर ओर नरेंद्र पटेल मौजूद रहे ।