सीसीएफ ने भैसदेही रेन्जर को हटाया,जांच दल गठित कर 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

सीसीएफ ने भैसदेही रेन्जर को हटाया,जांच दल गठित कर 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
आदिवासी को बंधक बनाकर मारपीट का मामला
उत्पादन डीएफओ समेत 2 एसडीओ करेंगे जाँच
सीसीएफ ने माना रेन्जर ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों को नही माना
बैतूल ।भैसदेही रेन्जर अमित चौहान द्वारा आदिवासी को बंधक बनाकर मारपीट किये जाने के मामले को बढ़ता देख सीसीएफ अनिल कुमार सिंह ने उत्पादन डीएफओ एस के एस तिवारी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन कर 3 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है ।जाँच दल के गठन के पूर्व सीसीएफ ने रेन्जर को भैसदेही रेंज से हटा दिया है ।
बैतूल वन व्रत के सीसीएफ अनिल कुमार सिंह द्वारा आज बुधवार जारी आदेश में लिखा है की दिनांक
08/05/2022 को वनमंडल दक्षिण की भैसदेही रेंज के ग्राम लोकलदरी में भीमराव पिता गुम्बा द्वारा कक्ष क्रमांक आर.एफ. 778 में सागौन के वृक्ष गर्डल किया जाकर जलाये जाने के उपरांत ,रेन्जर अमित सिंह चौहान ( प्रशिक्षु ) द्वारा अपराधी को कमरे में बंद किये जाने की घटना प्रकाश में आयी । घटना के दौरान श्री चौहान द्वारा वरिष्ठ के निर्देशों का पालन न कर स्वप्रेरणा से की गई कार्यवाही एवं तदोपरान्त उत्पन्न विपरीत परिस्थिति की जांच के लिए निम्नानुसार जांच दल बनाया जाता है । जांच दल उक्त घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट 3 दिवस के अंदर मेरे समक्ष प्रस्तुत करेगा । एस . के . एस . तिवारी डीएफओ, उत्पादन जे.एल. जोनवार एसडीओ मुलताई , जी.पी. कुदारे एसडीओ ( सा . ) शामिल है ।जांच दल 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट सीसीएफ के समक्ष प्रस्तुत करेगा ।
सीसीएफ ने भैसदेही रेन्जर को हटाया
सीसीएफ अनिल कुमार सिंह ने जांच के गठन के साथ ही भैसदेही रेन्जर अमित चौहान को तत्काल प्रभाव से भैसदेही रेंज से हटाकर उत्तर वन मण्डल में अटैच कर दिया है इस आशय के आदेश आज बुधवार को जारी करते हुए यह भी उल्लेखित किया है कि 08.05.2022 को ग्राम लोकलदरी में कक्ष कमांक आर.एफ. 778 के अंतर्गत अपराधी भीमराव पिता गुम्बा द्वारा सागौन वृक्षों के गर्डल कर जलाने के उपरांत रेन्जर अमित सिंह चौहान द्वारा अपराधी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही न करते हुए अपराधी को वन परिक्षेत्र कार्यालय भैसदेही में बंद किया । प्रकरण में अमित सिंह चौहान द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करते हुए स्व - प्रेरणा से प्रकरण में कार्यवाही की गई ।जिससे से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । अतः अमित सिंह चौहान ( परिवीक्षाधीन वनक्षेत्रपाल ) वन परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही ( सा . ) को अस्थाई रूप से भैसदेही परिक्षेत्र ( सा . ) से हटाकर विशेष कर्तव्यस्थ उत्तर बैतूल ( सा . ) वनमंडल में पदस्थ किया जाता है ।