जल जीवन बनाम भ्रष्टाचार मिशन (तरतीबवार-3) पाढऱ में जगह-जगह लिक हो रही एक करोड़ 40 लाख की जल जीवन मिशन क

जल जीवन बनाम भ्रष्टाचार मिशन
(तरतीबवार-3)
पाढऱ में जगह-जगह लिक हो रही एक करोड़ 40 लाख की जल जीवन मिशन की योजना
भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा,बिना कनेक्शन घरों के सामने शोपीस में खड़े किए नल
सरपंच पर टूटी-फूटी अधूरी योजना हैंडओवर लेने बना रहे दबाव,आधे गांव में नही पंहुच रहा पानी
बैतूल। देहातों में लोगों को घरो में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने नल जल योजना पर सरकार द्वारा लाखों रुपए तो खर्च किए जा रहे है, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। वही योजना के हालत भी बद्दतर होते जा रही है। गांवों में घरो तक टोंटी के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचे इसके लिए सरकार लाखो करोड़ो रूपये पानी के लिए पानी की तरह बहा रही है इसके बाबजूद पीएचई विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार घटिया निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी की टंकियां व घरों के आगे लगी टोंटियां मात्र शोपीस बन कर रह गई हैं। भ्रष्टाचार की हद तो यह कि घरों तक पानी की पाईप लाइन नहीं जा सकी तो घरों के सामने शोपीस में केवल नल का स्टैंड खड़ा कर दिया गया है। आज जिला मुख्यालय के करीबी गांव पाढर में कैसे पानी-पानी हो रही जल जीवन मिशन की योजना आपको दिखाएंगे:-
दरअसल घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पाढऱ गांव में पीएचई विभाग ने 1 करोड़ 39 लाख 95 हज़ार की लागत से 22-12-2020 में ठेकेदार मेसर्स अनिल गौर हरदा को गांव के हर घर तक नलों के माध्यम से शुद्ध पेयजल पंहुचाने का काम सौंपा था लेकिन ठेकेदार ने पीएचई के साथ मिलकर गांव में अव्वल दर्जे का भ्रष्टाचार कर पानी की इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेर दिया है। मौजूदा समय में गांव अधिकांश ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे है। ठेकेदार गांव में लीपापोती कर हाथ बांध कर बैठ गया है। और योजना हैंडओवर करने के जुगाड़ में लगा हुआ है। वंही पंचायत के सरपंच,सचिव को गांव में लोगों के आक्रोश का सामना कर रहे है। पाढऱ के चोभरा ढाना,विकास नगर,कुप्पा टेक और सबसे मजेदार तो दिया तले अंधेरा वाली कहावत इंद्रा कालोनी में चरितार्थ हो रही हैं क्योंकि इंद्रा कालोनी में पूरे गांव में जल आपूर्ति के लिए पानी की टँकी बनाई गई है लेकिन इसी मोहल्ले में लोगों को पानी नही मिल पा रहा है। इन जगहों पर कंही पानी लीक हो रहा है तो कंही पाइपलाइन जगह जगह से फुट रही है। यह हालत पूरे पाढऱ में ही बनी हुई है। ठेकेदार ने गांव पाइपलाइन गहराई में नही डाली है और जंहा सड़क क्रॉस कर कनेक्शन दिए अधिकतर नल टूटे पड़े है। बिना जरूरत के भी ठेकेदार ने कनेक्शन दिए हुए जो टूट रहे है जससे पानी व्यर्थ बह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने जितना काम किया है वो घटिया निर्माण हुआ है जिससे पूरे गांव को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़को की हालत तो बेहद ख़राब कर रखी है। पाढऱ के मामलें में जब पीएचई के ई से लेकर एसडीओ और इंजीनियर से योजना की वास्तविकता जननी चाही गई लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। घोड़ाडोंगरी पीएचई के इंजीनियर विवेक रामटेके से उनके नंबर 09074975277 पर दो दिनों से जानकारी लेने कॉल कर रहे हैं जिस पर वे कॉल रिसीव ही नही कर रहे हैं।
पीएचई का बहाना,जल स्तर गिरने से आ रही परेशानी
जल जीवन मिशन में सरकार ने ग्रामीणों इलाकों में हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के उद्देश्य से करोड़ो खर्च कर योजना शुरू की है लेकिन शुरुआती दौर में ही योजना में हुए काम मे भ्रष्टाचार चरम पर दिखाई दे रहा है अब पीएचई जल स्तर गिरने का बहाना बना रही है लेकिन इस वर्ष जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश हुई है तब विभाग जल स्तर गिरने का बहाना बना रहा है। देखने वाली बात तो यह है, कि प्रतिवर्ष गर्मी के सीजन में भू जल स्तर गिरता है और इसी समय लोगों को पानी की अधिक जरूरत होती है ऐसे में आने वाले वर्षों में हालात जस के तस बने रहेंगे या यह कहें कि इससे भी ज्यादा गंभीर हालत होंगे। ग्रामीण जनता ऐसे ही पानी के लिए जद्दोजहद करते नज़र आएंगी। विभाग ने गर्मी में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर जल स्रोतों की व्यवस्था नही बनाई और अंचल में ठेकेदारों को कार्य सौप दिए गए है। इसके पीछे कारण बहुत से हो सकते हैं जैसे कमीशन लेने की जल्दबाजी या अपने चहितों को बंदरबांट करने योजना सौंप दी गई हो। जो इस काम मे पूरी शिद्दत से लगे हुए है।
सरपंच का आरोप अधूरे काम को हैंडओवर लेने बनाया जा रहा दबाव
पाढर पंचायत की महिला सरपंच सरस्वती वाड़ीवा ने बताया कि मेरी पंचायत में ठेकेदार ने काम तो किया है। लेकिन जगह-जगह से पानी लिकेज़ हो रहा है। हमको बहुत दिक्कतें आ रही है। ठेकेदार ने आधा अधूरा काम किया है। हमारे पर योजना को हैंडओवर लेने के लिए ठेकेदार और पीएचई के लोग दबाव डाल रहे है। हम योजना को हैंडओवर कैसे ले लें जब पंचायत के लोगों को पानी ही नही मिल रहा है। हम पूरे मामलें की जिला स्तर पर शिकायत करेंगे।
क्या बोले ग्रामीण
पाइपलाइन से कनेक्शन दिया ही नही और घर के सामने शोपीस में लगा दिया नल
पाढऱ निवासी कुशुम राठौर ने बताया कि ठेकेदार ने हमारे मोहल्ले में नल कनेक्शन देने के लिए पाइपलाइन लाईन बिछाई जरूर थी लेकिन हमारे घरों के सामने की सीमेंट सड़क ठेकेदार से टूटी नही जिससे हमारे घरों तक लाइन नही डाली और ठेकेदार ने मेरे घर सहित तीन घरों के सामने बिना पाइप डाले नल का स्टैंड शोपीस में खड़ा कर दिया है। हमने पाइपलाइन से कनेक्शन देने के लिए कई बार ठेकेदार को बोला लेकिन उसने हमारी बात आज तक नही सुनी। गांव के गोकुल प्रसाद राठौर, अतिया बानो,राजेश राठौर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन का काम पूरी तरह से घटिया और लापरवाही पूर्वक किया गया है। कंही पाइप ज़मीन में ठीक से गाड़े ही नही है तो कंही पाइपलाइन से पानी लिकेज़ हो रहा है। नलों के लिए बनाए गए स्टैंड पोस टूट कर गिर रहे है। सड़क को बुरी तरह से छतिग्रस्त किया गया है जिसे ठीक नही किया है बारिश में पूरी सड़क खराब हो जाएंगी। अधिकतर लोगों के घरों में पानी पंहुच ही नही पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा काम दुबारा होना चाहिए। हमने सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत दर्ज कराई है लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई है।