चिल्लोर-भवईपुर के बीच जंगल मे मिला 3 दिन पुरानी मुँह कुचली लाश,जिले में हत्या का बढ़ा ग्राफ

चिल्लोर-भवईपुर के बीच जंगल मे मिला 3 दिन पुरानी मुँह कुचली लाश,जिले में हत्या का बढ़ा ग्राफ
सूचना के 15 घण्टो बाद भी पुलिस नही उठा पाई थी शव
बैतूल ।जिला मुख्यालाय से लागभग 75 किलोमीटर दूर मोहदा थाना क्षेत्र के चिल्लोर-भवईपुर के बीच जंगल के रास्ते मे मुँह कुचली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है ।सूचना के 15 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने शव को नही उठवाया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहदा थाना क्षेत्र के चिल्लोर-भवईपुर के बीच जंगल के रास्ते मे किसी अज्ञात व्यक्ति की लगभग दो तीन दिन पुरानी मूंह कुचली लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है ।जिस जगह लाश मिली है उससे भवईपुर गांव की दूरी 2 किलोमीटर बताई जारही है ।सूत्र बताते है कि लाश के आसपास रस्सी,सफेद गमछा ओर माचिस पड़ी हुई है ।तेज़ धूप से डेथ बॉडी बुरी तरह से गल गई थी इसके अलावा मृतक का एक पैर जंगली जानवरों ने नोच लिया है ।
ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को लगभग तीन बजे पुलिस को सूचना दे दी गई थी ।पांच बजे पुलिस मौके पर पहुंच भी गई थी लेकिन बुधवार सुबह दस बजे तक डेथ बॉडी मौके से उठाई नही गई थी ।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है ।
इनका कहना है
मैं मौके पर ही हूँ फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो पा रही है ।आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी का भी पता लगा रहे है।पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा ।
रविकांत डेहरिया
टीआई मोहदा