बंसल पर ब्रेक:- प्रशासन के आदेश के बाद फोरलेन निर्माण का काम हुआ बंद

बंसल पर ब्रेक:-
प्रशासन के आदेश के बाद फोरलेन निर्माण का काम हुआ बंद
600 मजदूर और कर्मचारियों को भी आगामी आदेश तक दिया अवकाश
बैतूल।। जिला प्रशासन बैतूल के आदेश के बाद निर्माण कार्य कर रही बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण कार्य पर रोक लगाकर काम बंद कर दिया है। गौरतलब है कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया ने मंगलवार शाम आगामी आदेश किये जाने तक फोरलेन पर होने वाले समस्त निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे । जिसके परिपालन में कम्पनी द्वारा समस्त कार्य रोक दिए गए । कम्पनी के अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य मे लगे सभी वाहनों और मशीनों को खड़ा करवा दिया गया है । साथ ही निर्माण कार्य मे लगे सभी कर्मचारियों और लेवरों को भी काम नही किये जाने के लिए कहा गया है ।
कम्पनी के लाइजनिंग अधिकारी कैलाश बडौदे के मुताबिक फोरलेन निर्माण के कार्य मे लगे लगभग 600 मजदूर और कर्मचारियों को भी आगामी आदेश तक अवकाश दे दिया गया है। कहा गया है कि , जब तक काम शुरू करने के निर्देश प्रशासन से जारी नही हो जाते तब तक सभी को अवकाश पर ही रहना होगा , कम्पनी के लगभग 60 डंपर आवर 50 मशीनें बंद कर दी गयी है ।