भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने रोजगार सहायक से शराब पीने मांगे पैसे,नही देने पर की हाथापाई,त्रिस्त

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने रोजगार सहायक से शराब पीने मांगे पैसे,नही देने पर की हाथापाई,त्रिस्तरीय चुनाव प्रशिक्षण से लौट रहे जीआरएस के साथ हुई घटना
बैतूल। प्रदेश सहित जिले में एक ओर पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राजनैतिक दल अपने-अपने समीकरण बनाने में लगे हुए हैं ऐसे में भीमपुर ब्लॉक से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ त्रिस्तरीय चुनाव प्रशिक्षण से लौट रहे जीआरएस से भीमपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे,इतना ही नहीं शराब के लिए रुपये नही देने पर युवा मोर्चा अध्यक्ष ने जीआरएस के साथ हाथापाई की और नौकरी नही करने देने की धमकी तक दे डाली। ग्राम रोजगार सहायक कुंडबकाजन दिनेश यादव पिता रामदयाल यादव निवासी काजरी ने बताया कि मैं त्रिस्तरीय चुनाव प्रशिक्षण लेकर भीमपुर से अपने घर काजरी लौट रहा था।तभी भीमपुर पेट्रोल पंप महाकाल कैंटिंग के पास भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमपुर जितेंद्र(जित्तू)राठौर पिता सुरेश राठौर अपने साथियों के साथ कार के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। मुझे रोका और दारु पीने के लिए 500 रुपये की मांग करने लगे। मेरे पास रुपए नहीं होने के कारण मैंने बाद में ले लेना कहा। उसके बाद जित्तू राठौर कहने लगा कि मैं मंडल अध्यक्ष हूं मेरे मंडल में नौकरी करना है तो मेरे हिसाब से चलना होगा और उसके बाद जित्तू राठौर एवं उसके साथी लोग कहने लगे कि देख लेंगे तू कहां बचकर जाएगा तुझे नौकरी से निकाल देंगे और दौड़ कर मेरे साथ हाथापाई करने लगे। मुझे गंदी-गंदी गालीयां देने लगे। साथ ही मेरा मोबाइल भी हाथ से छीन लिया और कहने लगे कि तू क्या हमारी रिकॉर्डिंग करेगा और मारपीट करने लगे। मैं किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा। उसके बाद में चौकी भीमपुर गया वहां पर भी जित्तू राठौर और उसके साथी मुझे धमकी दे कहने लगे कि तू हमारी रिपोर्ट करेंगा लगता हैं तुझे नौकरी नहीं करनी है खेती ही करेगा। जित्तू राठौर द्वारा इसके पहले भी मुझ पर फोन पर दबाव बनाकर एंड्राइड मोबाइल लेने के लिए बहुत परेशान किया गया। जिससे मैं काफी परेशान था। जित्तू राठौर एवं उसके साथियों द्वारा मुझे काफी लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। जिससे मैं डरा हुआ हूं। ये लोग कभी भी किसी भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं इसके लिए मैंने पुलिस चौकी जाकर निवेदन किया है कि मेरी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए उचित करवाई की जावे। चुनावी माहौल में युवा मोर्चा अध्यक्ष की इस हरकत से पार्टी को नुकसान पंहुच सकता है।
इनका कहना है:-
आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है।पता कर प्रदेश नेतृत्व व जिले में बात कर उचित करवाई की जाएंगी।
अंकित आर्य
प्रदेश सोशल मीडिया आईटी सेल प्रभारी
मुझे जीआरएस द्वारा समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया। मैंने उन्हें एफआईआर दर्ज कराने को कह दिया हैं।
सुश्री कंचन वास्कले
जनपद सीईओ,भीमपुर
भाजयुमो जिला अध्यक्ष बैतूल भास्कर मगरदे से 9893393984 पर संपर्क किया गया पर उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।
आवेदक द्वारा चौकी में आवेदन दिया गया है अभी जांच कर रहे हैं।
बसंत आहाके
चौकी प्रभारी,भीमपुर