15 दिन से बल्लोर गांव में छाया अंधेरा,ग्रामीण बैठे धरने पर

15 दिन से बल्लोर गांव में छाया अंधेरा,ग्रामीण बैठे धरने पर
बिजली नही होने सूखने लगी गेंहू की फसल,पीने के पानी की भी होरही किल्लत
बैतूल । जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर बसे बल्लोर गांव में 15 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है । बिजली नही होने से किसानों की गेंहू की फसल समेत पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है ।
ग्राम के रमेश यादव, राजू अखण्डे,सुनील यादव ने बताया कि बल्लोर गांव को बरजोरपुर फीडर से बिजली सप्लाई दी गई है लेकिन बीते 15 दिनों से बिजली सप्लाई बंद है ।ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान में जूं भी नही रेंग रही ।ग्रामीण के मुताबिक ग्राम में बिजली नही होने से धीरे धीरे गेंहू की फसल भी सूखने की कगार पर आगई है यही नही पीने के पानी की भी किल्लत होने से अब ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर धरना शुरू कर दिया है ।इस धरने में ग्राम के एक दर्जन से ज़्यादा ग्रामीण शामिल है ।