रेत का कंही अवैध उत्खनन नही:-भगवंत नागवंशी

रेत का कंही अवैध उत्खनन नही:-भगवंत नागवंशी
जिले में अवैध रेत का खुला चल रहा खेल लेकिन प्रभारी खनिज अधिकारी बोले राम राज है
जिधर अवैध खनन उधर गश्ती से तौबा की खनिज अमले ने
बैतूल ।जिले भर में रेत का खनन किसी से छुपा नही है लेकिन रेत के अवैध खनन पर प्रभारी खनिज अधिकारी का तर्क सुनकर आप भी चोंक जाएंगे उनका कहना है कंही अवैध खनन नही हो रहा है ।
प्रभारी खनिज अधिकारी
भगवंत कुमार नागवंशी की माने तो वाकई रेत का अवैध खनन नही हो रहा बल्कि प्रभारी खनिज अधिकारी की अनुमति से ही रेत खनन हो रहा है जो कि वैध है यही वजह है कि भगवंत कुमार नागवंशी कहते है कि रामराज चल रहा है ।
खनन के खेल में लगे घोड़ा डोंगरी विधायक ब्रहम्मा भलावी के चोपना विधायक प्रतिनिधि के पुत्र छोटू बंगाली ओर उसकि पूरी टीम के लिए प्रभारी खनिज अधिकारी भगवंत कुमार नागवंशी ने आंखे बंद कर रखी है श्री नागवंशी ने कहा कि हम रोज गस्ती कर रहे है हमे कोई भी वाहन रेत से लदा हुआ आज तक नही मिला है हां यह ज़रूर है कि हम जब भी रात्रि गश्ती पर निकलते है उसके पहले ही रेत के वाहन अंडर ग्राउंड हो जाते है ।एक और हास्यपद बात प्रभारी खनिज अधिकारी भगवंत कुमार बताते है कि हमारी गश्त चिचोली इलाके में चल रही है ।आपको बताते चले कि सबसे ज़्यादा रेत के भंडार चोपना,भौंरा ओर शाहपुर क्षेत्र में है और यदि इलाके से प्रतिदिन आधा सैकड़ा वाहन भर के जिला मुख्यालय समेत महाराष्ट्र के लिए निकल रहे होते है लेकिन
साहब की गश्त बीजदेही में होती है ।