इको पर्यटन स्थल सांपना में स्कूली बच्चों को दी गई पर्यावरण से जुड़ी रोचक जानका

इको पर्यटन स्थल सांपना में स्कूली बच्चों को दी गई पर्यावरण से जुड़ी रोचक जानकारी
बच्चो ने वनोपज महुआ लड्डूओ का लिया आनंद
बैतूल । दक्षिण बैतूल ( सा ) वनमण्डल , वन वृत्त बैतूल के परिक्षेत्र आमला अन्तर्गत सुहागपुर बीट में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी , दक्षिण ( सा . ) बैतूल विजयानंतम टी आर द्वारा स्कूली छात्र / छात्राओं को वन विभाग , पर्यावरण से संबंधित रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियों एवं वन / वनोपज की उपयोगिता के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में 120 छात्र / छात्राएं सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता खेलों का आयोजन किया गया । विजेता छात्र / छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए । सभी बच्चों को टोपी और पुस्तकों का वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान के एल चन्देलकर, जे एल जौनवार आर . एस . उईके एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे । अंत में वनमण्डलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों साथ भोजन कया गया , भोजन में विशेष रूप से वनोपज महुआ लड्डू दोना पत्तल में दिया गया ।