कमलनाथ की कार के नीचे आया कार्यकर्ता, रोडशो में बड़ा हादसा टला

कमलनाथ की कार के नीचे आया कार्यकर्ता,
रोडशो में बड़ा हादसा टला
बड़ी लापरवाही आई सामने,पुलिस और नागरिकों ने खींच कर निकाला
बैतूल ।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खेड़ली बाज़ार रोडशो के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया ।जिस कार में श्री नाथ सवार थे उसमे अचानक एक कार्यकर्ता आगया था जिसे पुलिस और नागरिकों ने खींच कर निकाला ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमला सारणी विधान सभा क्षेत्र के खेड़ली बाज़ार इलाके से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधान सभा चुनाव का शंख नाद करने पहुंचे थे । हैली पेड़ से गांव तक कमलनाथ के स्वागत के लिए जगह जगह नागरिक खड़े हुए थे और स्वागत सत्कार के लिए काफ़िले को रोका जारहा था ।इसी बीच सारणी के कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप पासवान गाड़ी के सामने वाले हिस्से के नीचे आगये यह नज़ारा देख नागरिक ओर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए ।पुलिस और नागरिकों ने जैसे तैसे संदीप पासवान को खींच कर निकाला । हादसे से निकल कर संदीप पासवान ने कमलनाथ से जाकर हाथ मिलाया ओर तब जाकर काफिला आगे बढ़ा ।कांग्रेसी इसे कमलनाथ के रोडशो में सुरक्षा में बड़ी चूक भी मान रहे है ।