जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की प्रशासन को चेतांवनी,जिले में महंगी रेत नहीं बिकने देंगे

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की प्रशासन को चेतांवनी,जिले में महंगी रेत नहीं बिकने देंगे
महंगी रेत भाजपा की सरकार की गलत नीतियों का परिणाम
बैतूल।। पिछले लंबे समय से रेत के जरिये जिले की जनता का तेल निकालने का काम अब बन्द कराया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रशासन को चेतांवनी देते हुए कहा है कि, भाजपा की गलत नीतियों के चलते जिले की जनता को जो महंगी रेत बेचने का गोरखधंधा चलाया जा रहा है उसे बन्द नहीं किया गया तो कांग्रेस को पुरजोर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
श्री शर्मा ने कहा है कि वर्तमान में पूरे जिले में भाजपा सरकार और शासन की गलत नीतियों के कारण रेत के बढ़े हुए दामों का दुष्प्रभाव बैतूल की भोली भाली जनता पर पड़ रहा है। पूर्व में रेत का टेंडर मात्र 32 करोड़ का हुआ था ।अब उतनी ही खदानों का टेंडर 53 करोड रुपए के करीब में दक्षिण भारत की एक कंपनी को दे दिया गया। इससे जो अधिभार आम जनता पर पड़ रहा है वह अधिभार कांग्रेस अपनी जनता पर नहीं बढ़ने देगी। रेत महंगी करने का काम भाजपा की सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है अगर ठेकेदार ने जनता पर बढ़े हुए दामों को थोपने की कोशिश की तो पूरे जिले में आम जनमानस के हित में कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। ऐसी गलत जनविरोधी नीतियों का हम सभी कांग्रेस जन मिलकर पुरजोर विरोध करेंगे। हमारी जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश की सरकार से मांग है कि रेत प्रकरण का जल्दी से जल्दी निराकरण करें और न्यूनतम रेट की घोषणा करें ताकि प्रेस के माध्यम से आम जनता को यह पता चल सके कि किस दाम पर उन्हें 400 या 600 फिट रेत कितने रुपए में मिल पाएगी। अगर जनता से जुड़े हुए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार ने तत्काल निर्णय नहीं लिया तो आम जनता के हित में जिले के चारों कांग्रेस विधायकों के नेतृत्व में उग्र आंदोलन हर विधानसभा में किया जाएगा।