मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जनपद सदस्यों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जनपद सदस्यों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
25 लाख से कम की कार्य योजना जनपद सदस्य के लेटर पेड पर स्वीकृती अनिवार्य हो
बैतूल ।पंचायती राज पदाधिकारी यानी जनपद सदस्यो ने अपने क्षेत्रान्तार्गत जनकल्याण की मांगों को लेकर एक मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है ।जिले भर से आये जनपद सदस्यो ने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज पदाधिकारियो जनपद सदस्य / उपाध्यक्ष के क्षेत्र विकास के लिए विकास निधि के रूप में निम्नानुसार बजट की व्यवस्था की जाए एवं योजना बनाई जाए । जनपद सदस्य को बैठक के लिए हर ग्राम पंचायत में कुर्सी , नेम प्लेट की व्यवस्था हो । जनपद सदस्य का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये और भत्ता 10000 रुपये किया जाये । जनपद सदस्य विकास निधी जो सालाना 4 लाख रुपये मिलती है इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये किये जाय । जनपद सदस्य को अपने विकास निधी का उपयोग जनपद निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाना सुनिश्चित करे । 25 लाख से कम की कार्य योजना जनपद सदस्य के लेटर पेड पर स्वीकृती अनिवार्य हो । आवास योजना में 10 प्रतिशत सहभागिता जनपद सदस्य की हो । जनपद पंचायत को पंचायत क्षेत्र में आर्थिक सहायता / स्वेच्छानुदान का वितरण का अधिकार किया जाकर प्रतिवर्ष 5 लाख के बजट की व्यवस्था की जाए । अध्यक्ष / उपाध्यक्ष हेतु वाहन किराया प्रति माह 45 हजार प्रति माह दिया जाए । उपाध्यक्ष की विकास निधी 50 लाख रुपये एवं स्वेच्छानुदान 2.50 लाख रुपये दिया जाए ।