माइनिंग में हींग लगी न फिटकरी रंग चोखा की चोखा,ईमानदार साहब ने खनन माफिया से कार्यालय में कराए ला

माइनिंग में हींग लगी न फिटकरी रंग चोखा की चोखा,ईमानदार साहब ने खनन माफिया से कार्यालय में कराए लाखों के काम
टीन शैड के लिये ना प्राकलन ना निविदा ओर होगया 2 लाख का काम
बैतूल ।खनिज विभाग में इस वक्त एक कहावत खूब चरिरार्थ हो रही है कि हींग लगे न फिटकरी ओर रंग चोखा की चोखा
अवैध रेत खनन के खुले खेल में एक नया खुलासा हुआ है दरअसल खनिज अधिकारी के सस्पेंड होते ही विभाग के छोटे साहब की बल्ले बल्ले हो गई ।साहब के जाते ही छोटे साहब ने बड़े फैसले लेने की ठानी ओर अवैध रेत कारोबारियों की मीटिंग कर फ्री हैंड दे दिया और अपनी दो शर्ते लगा दी ।
पहली यह कि कार्यलय के ऊपरी कायाकल्प में सहयोग ओर दूसरी शर्त निजी हित का ख्याल रखा जाये ।अवैध खनन करने वालो को दोनों ही शर्त मंजूर हो गई ।पहली शर्त के मुताबिक कार्यालय पर टीन शेड का निर्माण पूर्ण हो गया है ।इस निर्माण बाबत जब कार्यालय में दरियाफ्त किया तो एक ओर खुलासा हो गया कि दो नम्बर का काम रेत माफिया से करवाया गया उसके बिल बाउचर भी बनने वाले है ।कार्यलय के काम के लिए छोटे साहब ने ना तो कोई प्राकलन बनवाया ओर ना ही कोई निविदा बुलवाई ओर लगभग 2 लाख का काम भी करवालिया यही नहीं दूसरी शर्त के मुताबिक निजी हित भी लगातार जारी है । यही वजह है की छोटे साहब गश्त तो करते है लेकिन ना उन्हें खनन मिलता है और ना ही रेत से भरे वाहन ।इसे छोटे साहब की दहशत कन्हे या अवैध खनन करने वालो से प्रेम की आंखे होते हुए भी कुछ दिखाई नही देता । इस तरह की आम चर्चा से तो यही लगता है कि छोटे साहब की ईमानदार छवि कंही मुखिया के लिए बदनुमा दाग ना साबित हो जाये ।