अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर में दो युवको की हुई मौत,खनिज इंस्पेक्टर बोले नही हो रहा रेत खनन-परिवहन

अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर में दो युवको की हुई मौत,खनिज इंस्पेक्टर बोले नही हो रहा रेत खनन-परिवहन
खनिज विभाग में भृष्टाचार के चलते आदिवासी युवको ने गंवाई जान :- हेमंत
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने खनिज इंस्पेक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
बैतूल ।खनिज विभाग में फैले भृस्टाचार ने आज सुबह सुबह दो आदिवासी युवको को मौत की नींद सुला दिया बावजूद इसके जिला खनिज इंस्पेक्टर कहते है कि जिले में अवैध रेत खनन-परिवहन नही हो रहा है ।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खमालपुर में आज सुबह मोटर साइकिल सवार को बचाने अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर पलट गया जिसमें दो आदिवासी युवको की मौके पर ही मौत हो गई दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ट्रेक्टर में सवार खमालपुर निवासी सोनू ने बताया कि वह अपने अन्य तीन साथियों रितेश ,सतीश काजले ओर रिंकू चौहान खमालपुर से रेत भरकर बैतूल की तरफ आरहे थे तभी माहरुख के पास मोटरसाइकिल सवार को बचाने में ट्रैक्टर पलट गया जिसमे रैयतवाड़ी निवासी सतीश ओर रिंकू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई ।
इस मामले में गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत सरियाम ने खनिज अमले पर भृस्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा की खनिज इंस्पेक्टर ने जिले में खनिज माफिया को खुली छूट दे रखी है इसका नतीजा है कि रेत के सैंकड़ो डम्फर ओर ट्रक्टर अवैध रेत भर कर सड़को पर फर्राटे भरते है खनिज अमला कोई कार्यवाही नही करता हम जिला कलेक्टर से मांग करते है की खनिज इंस्पेक्टर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया जाए और पीड़ित आदिवासी परिवार को सहायता राशि स्वीकृत की जाए ।
उलेखनीय है की जिले में अवैध रेत खनन करने और परिवहन करने वाले वाहनों की रात्रि में लम्बी लम्बी कतारे लगती है लेकिन खनिज अमले के पहुंचते ही यह वाहन अंडर ग्राउंड कर दिये जाते है ।अवैध खनन शुरू हुए लगभग डेढ़ माह गया लेकिन खनिज अमले ने एक भी वाहन पर कार्यवाही नही की बल्कि रानीपुर ओर शाहपुर पुलिस ने ऐसे वाहनों पर कार्यवाही को है ।
इनका कहना है
खनन परिवहन की सूचना पर निरन्तर कार्यवाही की जाती है ।पुलिस, राजस्व ओर खनिज की संयुक्त कार्यवाही भी होती है आज के हादसे में आपसे ही ज्ञात हुआ है अगर ऐसा हो रहा है तो सर्चिंग करवाकर कर कार्यवाही की जाएगी ।
भगवंत नागवंशी
प्रभारी जिला खनिज अधिकारी बैतूल