एक फोन की घण्टी बजी ओर छोड़ना पड़ी 2 पोकलेन-डम्फर,मामला अवैध मुरम का

एक फोन की घण्टी बजी ओर छोड़ना पड़ी 2 पोकलेन-डम्फर,मामला अवैध मुरम का
अवैध मुरम परिवहन करते 2 डम्फर पकड़ाए,खनिज अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
बिना अनुमति सोनाघाटी तीसरी लाइन से निकली मुरम का होरहा था परिवहन
बैतूल ।शुक्रवार देर शाम गश्त पर निकले खनिज इंस्पेक्टर ने बिना रायल्टी और बिना अनुमति के मुरम का परिवहन करते दो डंफरो को पकड़ा और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गंज थाने में दोनों डंफरो को खड़ा करवादिया ।डम्फर चालको से मिले इनपुट के आधार पर दोबारा कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे ही थे कि वरिष्ठ अधिकारी के फोन पर मिली हिदायत पर मशीनरी ओर डंफरो को हड़काकर भगाना पड़ा ।
दरअसल शुक्रवार शाम को गश्त पर निकले खनिज इंस्पेक्टर वीरेंद्र वशिष्ठ को रेलवे की तीसरी लाइन सोनाघाटी से डम्फर निकलते मिले जिन्हें रोक कर रायल्टी ओर अनुमति पूछी गई लेकिन डम्फर चालक कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही करा पाए ।खनिज इंस्पेक्टर ने दोनों ही वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत दो दो लाख की शास्ति अधिरोपित की कार्यवाही करते हुये दोनों वाहनों को गंज थाने में खड़ा करवा दिया है ।दोनों वाहनों से मिली सूचना पर जब खनिज इंस्पेक्टर श्री वशिष्ठ जब सोनाघाटी में तीसरी लाइन के लिए खुदाई कार्य देखने गए तो वँहा पर दो पोकलेन मशीन ओर आधा दर्जन डम्फर मौजूद थे ।खनिज इंस्पेक्टर वीरेंद्र वशिष्ट कार्यवाही करते इसके पूर्व ही उन्हें एक अधिकारी का फोन आगया जिसके बाद श्री वशिष्ठ ने सभी गाड़ियों को मौके से खदेड़ दिया ।हालांकि श्री वशिष्ठ ने इस बात से इनकार किया है की उन्हें कोई फोन आया लेकिन जब मौके पर डम्फर ओर पोकलेन मशीन मौजूद थी तो उन्हें क्यो खदेड़ा इन वाहनों पर कोई कार्यवाही क्यो नही की गई ।
इनका कहना है ।
दो डंफरो पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
विभाग ने मुरम खनन की कोई अनुमति नही दी है बाकी वाहनों को समझाइश देकर रवाना करवा दिया था ।
वीरेंद्र वशिष्ठ
खनिज इंस्पेक्टर