रामु को प्रदेश महामंत्री हेमन्त को ग्रामीण अध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीणों में हर्ष, जताया आभार

रामु को प्रदेश महामंत्री हेमन्त को ग्रामीण अध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीणों में हर्ष, जताया आभार
बैतूल ।मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनावों से पूर्व संघटनात्मक हुए फेर बदल में रामु टेकाम ओर हेमन्त को मिली ज़िम्मेदारी से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है ।
युवा नेता रामू टेकाम को प्रदेश महामंत्री और हेमन्त वागद्रे को बैतूल ग्रामीण का अध्यक्ष बनाए जाने कांग्रेसियो में हर्ष का माहौल है ।नेताद्वय की नियुक्ति पर ग्रामीणों ने शीर्ष नेत्रत्व का आभार मानते हुए पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश ओबीसी सचिव दिलीप शिवहरे के नेतृत्व में मध्य रात्रि आतिशबाजी की गई एवं मिठाई बांटकर बधाई प्रेषित की इस उपलक्ष में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश ओबीसी सचिव दिलीप शिवहरे शिवहरे, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर, पूर्व सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शिवहरे, अरविंद राठौर, एनएसयूआई अध्यक्ष राहुल आइके, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष आयुष शिवहरे, अंकुश शिवहरे,सिद्धार्थ शिवहरे, रमेश, सहादेव, राकेश विश्वकर्मा,आकाश पाटनकर, विशाल सोनी, सुमित मालवीय, सुनील विकास यूके आदि मौजूद थे ।