महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हेमंत वागद्रे ने शुरू किया कार्यकाल

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हेमंत वागद्रे ने शुरू किया कार्यकाल
बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे की जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण ) पर नियुक्ति होने पर श्री वागद्रे ने सोमवार शाम 5 बजे गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने नये कार्यकाल की शुरुआत की। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर नई रणनीति तैयार करके प्रदेश में नई नियुक्तियां की गई है। जिससे निश्चित ही कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा। हेमन्त वागद्रे ने कहा कमलनाथ द्वारा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी है, इसको पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में नई नियुक्तियों को लेकर जिले में खासा उत्साह है। इस अवसर परवरिष्ठ कांग्रेस नेता धनराज पगारिया, विधायक निलय डागा, नीरज अग्रवाल, वसीम कुरैशी, मनोज माल्वे, मनोज आर्य, अनुराग मिश्रा, असलम खान, मोनू बड़ोनिया, मुकेश झारे, देवेंद्र लांगड़े, राजू गायकी, अरुण गोठी, हेमन्त पगारिया, राजेश गावंडे, ऋषि दीक्षित, सोमेश त्रिवेदी, सेंटी वाघमारे, रितेश शुक्ला, सरफराज खान, मनोज धोटे, आबिद खान, हाजी शेख असलम, रजनीश (मंगू) सोनी, चन्द्रकिशोर (बंडू) कुंभारे, योगेश गुप्ता, पंकज साहू, प्रतीक देशमुखराजकुमार दिवान, धीरू शर्मा, हेमन्त पगारिया, मनोज देशमुख, यशवंत हुडे, मनीष नागले, नवनीत मालवीय, पुलकित मालवीय, हितेश निरापुरे, अजाब राव झरबड़े, सलमान खान, करन प्रजापति, अखलेश गोठी, रविन्द्र गावंडे, नेकराम यादव, मनीष नामदेव, सुनील जेधे नवीन वागद्रे, बालमुकुंद अवस्थी, मनोज चौरसिया, दिनेश राठौर, राजा सोनी,अतुल शर्माभूषण कांतिविवेक साबले कन्हैय्या राठौर आदि उपस्थित रहे।