गाय के शिकार से आहत हो कर किया था टाइगर का शिकार,तन्त्र मन्त्र के लिए भगत को बेच दी थी खाल

गाय के शिकार से आहत हो कर किया था टाइगर का शिकार,तन्त्र मन्त्र के लिए भगत को बेच दी थी खाल
बारिश के दौरान सारणी रेंज की मनका बीट में हुआ था टाइगर शिकार
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने आकाश की अनुशंसा,26 जनवरी को होंगे सम्मानित
बैतूल ।हमारे यंहा एक कहावत है दुबले पर दो असाढ़ ,असाढ़ यानी बरसात में टाइगर ने गाय का शिकार कर लिया जिससे नाराज़ ग्रामीण ने टाइगर का ही शिकार कर लिया ,बरसात में ही टाइगर की खाल निकाल ली और उसे तन्त्र मन्त्र करने वाले भगत को बेच दिया ।लगभग 5 माह बाद जब भगत पकड़ा गया तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया ।शिकारी के साथ बैतूल के 3 ओर छिंदवाड़ा जिले के 2 आरोपियों को टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने पकड़ कर सोमवार को नर्मदापुरम कोर्ट मे पेश किया गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारणी रेंज की मनका ढाना बीट में टाइगर ने कुंडी खेड़ा निवासी आदिवासी मनोहर दर्शिमा की गाय का शिकार कर लिया था । गाय के शिकार से मनोहर नाराज़ हो गया और उसने टाइगर का शिकार कर लिया ।शिकार के बाद मनोहर ने टाइगर की खाल निकाल कर सुरक्षित रख ली थी जिसे बाद में भगत को बेच दी थी ।
*यह है आरोपी*
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम ( भोपाल ) एवं स्थानीय अमले के सहयोग से वन्यप्राणी बाघ के प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 17.01.2023 को जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा से सरपंच अमृत दर्शिमा को गिरफ्तार किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया था । जिसकी निशानदेही पर घोड़ा डोंगरी जनपद के पूर्व जनपद सदस्य शिवनाथ यादव बोरदेही निवासी सुनील महोबे और 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया हैं।
*स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश ने सीसीएफ को लिखा पत्र आकाश की अनुशंसा की*
टाइगर के शिकार के बाद आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल के प्रभारी अमित पाटोदी ने बेतुल सीसीएफ को एक अनुशंसा पत्र लिखा है ।
पत्र क्रमांक/STSF/समन्वय/05/2023/57 दिनांक 23/1/2023 वन्य प्राणी बाघ के शिकार प्रकरण 16755/06/दिनांक 12/1/2023 में लिप्त 5 आरोपियों की गिरफ्तारी में आपके अधीनस्थ स्टाफ आकाश प्रधान वन रक्षक परिक्षेत्र सारणी ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में मुखबिर तंत्र विकसित कर स्टेट टाइगर फोर्स के दल को विशेष सहयोग दिया है जिस के कारण अल्प समय मे संगठित गिरोह के सभी पांचो आरोपी पकड़े गए है ।इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए आकाश प्रधान को 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का कष्ट करें ।